कार्यकारिणी
सनातन रक्षा दल परिवार का कार्यक्षेत्र
(१)जिला अध्यक्ष :- जिला अध्यक्ष का कार्य पुरे जिले में हो रहे अधिकारी- पदाधिकारी एवं संगठन से जुडे कार्यकारिणी सदस्य तक का होता है । जिला अध्यक्ष के उरप सारे जिले की जिम्मेवारी होती है। अध्यक्ष अपने जिले की सर्वागिण विकास की सारी योजनाओं पर कार्य करेंगे । जैसे- धार्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, धर्म परिवर्तन, नशा मुक्ति, लव जिहाद तथा अन्य कार्य । जिला अध्यक्ष के नीचे उपाध्यक्ष का पद होता है जिनकी संख्या चार होती है। ये संगठन का विकास करते हुए अध्यक्ष की अनुपस्थिती में कार्यभार संभालेंगे |
(२)महासचीव महासचीव का पद अध्यक्ष के समस्त कार्य में सहभागिता दिखाना। इनके नीचे चार सचीव होते है जो इनके सहयोगी होते है और इनके साथ समन्वय स्थापित करते हुए संगठन के लिए कार्य करते है और महासचीव की अनुपस्थिती में कार्यभार संभालते है।
(३) महामंत्री:- यह पद बहुतही जिम्मेवारी का पद है। संगठन में जितेन भी अधिकारी पदाधिकारी है उनके समस्त कार्यकलापों का निरीक्षण करेंगे और दिशा निर्देश देंगे ।
(४) संगठन महामंत्री संगठन महामंत्री जिले के सर्वांगीण विकास को देखते हुए योग्य व्यक्तीयों को संगठन में जोडने का कार्य करेंगे और संगठन में जुडे समस्तसदस्यों पर नजर रखेंगे । इनके नीचे चार संगठन मंत्री होंगे जो संगठन को नई दिशा देते हुए योग्य व्यक्तीयों को संगठन से जोडेंगे और संगठन महामंत्री के अनुपस्थिती में कार्य करेंगे और अपनी अहम भुमिका निभायेंगे ।
(५) जिला प्रभारी :- जिले में सारे आयोजन की जिम्मेवारी सम्भालेंगे। जिले के समस्त कार्यक्रम जैसे धार्मिक, सामाजिक, व्यक्तीगत समस्याएं जो हमारे संगठन से 'व्यक्ती है उनमे समस्याओं की जानकारी अध्यक्ष को देंगे और साथ मिलकर जुडे हुए उसका निवारण करेंगे ।
(६) विधिज्ञ सलाहकार इनका कार्य संगठन का न्यायिक कार्य देखना I यह पद कानूनी सलाहकार के रूप में होता है । यदि संगठन में आपसी विवाद, झगडे आदि आपसी समस्याओं पर नजर रखते है ।
(७) मिडीया प्रभारी :- यह पद न्यूज, सोशल मिडीया से संबंधित है जो आपके संगठन के हर विकास कार्य और घटना - - दुर्घटना की जानकारी आम जनमानस तक पहूँचायेंगे तथा संगठन के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे ।
(८) कोषाध्यक्ष इनका कार्य संगठन के आय-व्यय का व्योरा रखना इनके कार्यक्षेत्र में आता है । ये सभी संगठन से जुडे समस्त कार्यक्रमों का पूरा व्योरा का हिसाब-किताब रखना ।
(९) प्रवक्ता इनका कार्य संगठन का पूरजोर तरिके से प्रचार-प्रसार करना और अपने धार्मिक, सामाजिक पक्ष को सही तरिके से समझाना और संगठन के हर पक्ष को मजबूती के साथ जोडना ।
(१०) कार्यकारिणी सदस्य :- इनका कार्य संगठन को मजबुती प्रदान करना । यह संगठन के लिए मजबुत सिपाही का कार्य करेंगे, इनपर संगठन पर बहुत बडा दायित्व होता है। ये हमारे संगठन का मुख्य जड है ।
* विशेष सुचना संगठन के अधिकारी पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी सदस्यों की जिम्मेवारी है की हर स्थिती में संगठन को मजबूती प्रदान करे और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोडे, जिससे की हमारी संख्या अनंत हो सके ।
जय श्री राम जय सनातन
* सनातन रक्षा दल परिवार *
First Floor, Flat No.1, Gram Kondli Delhi - 110036
sanatanrakshadalsrd@gmail.com
+91 :9871967211
© sanatanrakshadal.com/. All Rights Reserved.
Designed by Iverticals IT Solutions Pvt. Ltd.